Bharatpur News: Acb Caught The Commissioner Of Devasthan Department With Rs 3.60 Lakh – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपी देवस्थान विभाग के आयुक्त कृष्ण कुमार खंडेलवाल।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरतपुर ACB ने शुक्रवार देवस्थान विभाग के आयुक्त को जयपुर जाते समय पकड़ लिया। देवस्थान विभाग के आयुक्त के बैग से तीन लाख 60 हजार रुपये जब्त किए गए। देवस्थान विभाग के आयुक्त से जब 3 लाख 60 हजार रुपये के बारे में पूछा तो, वह उन रुपयों के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। उसके बाद ACB ने आयुक्त के आवास पर सर्च शुरू कर दिया है।
ACB के एडिशनल एसपी अमित सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि देवस्थान विभाग के सहायक कमिश्नर कृष्ण कुमार खंडेलवाल यह अवैध रूप से अर्जित की राशि को लेकर जयपुर की तरफ जा रहे हैं। इनका जयपुर निवास है। सूचना पर इनका पीछा किया गया। लुधावई टोल प्लाजा पर देवस्थान विभाग के आयुक्त की गाड़ी को रुकवाया गया। गाड़ी में रखे बैग की तलाशी ली गई तो, उसमें से 3 लाख 60 हजार रुपये मिले।
इन्होंने राशि के बारे जो स्पष्टीकरण दिया, जो जांच में सही नहीं पाया गया। वह राशि का स्पष्टीकरण नहीं दे पाए। जिस पर आगे की कार्रवाई जारी है। फिलहाल आयुक्त के जयपुर वाले आवास पर ACB का सर्च किया जा रहा है।
देवस्थान विभाग के आयुक्त द्वारा जो रुपये जयपुर ले जाए जा रहे थे उसकी सूचना ACB फाउंडेशन संस्था के डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह ने दी थी। वह इससे पहले अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को ACB द्वारा ट्रैप करवा चुके हैं। वीरेंद्र सिंह ने बताया कि देवस्थान विभाग आयुक्त कृष्ण कुमार खंडेलवाल शेयरिंग टैक्सी से जयपुर जा रहे थे।

Comments are closed.