Bharatpur News: Current Ran In The Truck After Hitting 11 Thousand Kv Line, Driver Died – Amar Ujala Hindi News Live
भरतपुर जिले के रुदावल थाना इलाके में शुक्रवार को 11 हजार KV बिजली लाइन की चपेट में आने से एक ट्रक ड्राइवर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक, 38 वर्षीय राम लखन, ट्रक में LNT मशीन लादकर खनन क्षेत्र की ओर जा रहा था, जब मशीन का ऊपरी हिस्सा बिजली लाइन के संपर्क में आ गया।

Comments are closed.