Bharatpur News: Fire Broke Out In A Moving Pickup Due To Short Circuit, Warning From Passersby Saved Lives – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरतपुर जिले के रूपवास थाना इलाके में एक चलती पिकअप में अचानक आग लग गई। किसान अपनी सरसों की फसल बेचने के लिए मंडी जा रहा था। राहगीरों ने पिकअप के नीचे से धुआं उठता हुआ देखा तो उन्होंने किसान को बताया, जिसके बाद ड्राइवर ने पिकअप से उतरकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार बंडपुरा गांव का रहने वाला किसान रंजीत ठाकुर पिकअप में सरसों की फसल लोड करके रूपवास की सरसों मंडी में बेचने के लिए जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह तहसील के पास पहुंचा तो राहगीरों ने पिकअप के नीचे से धुआं उठता देखकर तुरंत रंजीत को बताया। इसके बाद उसने तुरंत नीचे उतरकर वहां मौजूद लोगों की मदद से सरसों की बोरियां उतारीं और पिकअप में लगी आग को बुझाया। दरअसल केबिन में शॉर्ट सर्किट होने के कारण पिकअप में आग लग गई थी।

Comments are closed.