Bharatpur News: Pm Virtually Laid The Foundation Stone Of Critical Care Block In Bharatpur – Amar Ujala Hindi News Live

क्रिटिकल केयर ब्लॉक शिलान्यास करते प्रधानमंत्री मोदी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भरतपुर के राजकीय आरबीएम अस्पताल में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 12 बजे भरतपुर पहुंचे। कार्यक्रम में डीग-कुम्हेर विधायक शैलेश सिंह, वैर-भुसावर विधायक बहादुर सिंह कोली, बयाना विधायक ऋतु बनावत, और भरतपुर विधायक सुभाष गर्ग भी उपस्थित रहे। पीएम मोदी ने दोपहर 1.20 बजे इस ब्लॉक का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (MAA) की शुरुआत की है, जिससे लोगों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। उन्होंने कहा कि योजना में अन्य राज्यों की सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाओं को शामिल कर इसे और प्रभावी बनाया गया है। इस योजना के तहत कैंसर, बच्चों की बीमारियों और अन्य गंभीर रोगों के इलाज के लिए विशेष पैकेज भी उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रदेश के 1800 से अधिक अस्पताल इस योजना से जुड़ चुके हैं, जिनमें किडनी, लीवर, हार्ट जैसी बीमारियों का भी इलाज हो रहा है। इसके अलावा, राज्य के टीकाकरण कार्यक्रम में 13 लाख से ज्यादा बच्चे रजिस्टर्ड हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान सरकार ने ‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’ अभियान भी चलाया है, जिसमें मिलावट पर नियंत्रण और खाद्य सुरक्षा के लिए सैंपलिंग में राज्य ने देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। साथ ही, अस्पतालों की ओपीडी पर्चियों पर हेल्पलाइन नंबर देना शुरू किया गया है और जन औषधि केंद्र भी खोले गए हैं, ताकि महंगी दवाओं की चिंता से जनता को मुक्ति मिले।
धनतेरस और दीपावली के अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में भारत इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत भरतपुर सहित अन्य आठ स्थानों पर भी स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। कार्यक्रम का समापन दोपहर 2.20 बजे हुआ, जिसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने पैतृक गांव अटारी के लिए रवाना हुए, जहां वह एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हों गए।
क्रिटिकल केयर ब्लॉक की जरूरत का महत्व कोरोना महामारी के समय में महसूस किया गया, जब मरीजों को विशेष चिकित्सा सेवाओं की आवश्यकता थी। इस ब्लॉक से भविष्य में गंभीर रोगियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।

Comments are closed.