Bharatpur News: Shopkeeper Dies In A Dispute Over The Money For Chowmein – Amar Ujala Hindi News Live

घटना के बाद जमा हुए लोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरतपुर गहनौली मोड़ पुलिस थाना क्षेत्र स्थित गांव खानवां में चाऊमीन के पैसों को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में दुकानदार के ऊपर दूसरे पक्ष के 12 से अधिक लोगों ने लाठी, डंडे, सरिया और फरसा से धावा बोल दिया। इतने में दुकानदार पक्ष के लोग भी एकत्रित हो गए और एक दूसरे पर दोनों पक्षों की ओर से पथराव किया। इस विवाद में दुकानदार और उसका छोटा भाई गंभीर घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने दुकानदार को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल छोटे भाई का उपचार जारी है।
गुस्साए परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर रात धौलपुर-भरतपुर राजमार्ग को जाम कर दिया। स्थानीय प्रशासन ने मृतक के परिजनों से समझाइश कर जाम खुलवाया..गांव में शांति व्यवस्था के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है। पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत के ले लिया है।
घायल रामगोपाल ने बताया कि मैं खानवा बस स्टैंड के पास चाउमीन की ठेली लगाता हूं। बुधवार रात 8 बजे के आसपास की बात है मेरा बड़ा भाई जीतेंद्र पुत्र रघुनाथ सिंह ठेली पर था। उस समय गांव का ही भम्मू के बेटा चाउमीन लेने के लिए आया था। जीतेंद्र ने लड़के से चाउमीन के पैसे मांगे तो वह आनाकानी करने लगा। इसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई।
कहासुनी के बाद भम्मू का बेटा ठेली से चला गया। थोड़ी देर में पाने साथ 10 से 12 लोगो को साथ लाता है जो लाठी डंडे,सरिया के साथ फरसा से लैश थे जिन्होंने आते ही जीतेंद्र पर हमला कर दिया.चीख पुकार सुनकर में भईया को बचाने दौड़ा तो मुझ पर भी हमला कर दिया.इतने में हमारे परिजन और एकत्रित हो गए.तब वह हमें अधमरा छोड़कर भाग गए। मुझे और भाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जंहा भईया जीतेंद्र की मौत हो गई और मेरा आरबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही गहनौली थाना मोड पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों को देखते हुए उच्चैन सीओ अनिल डोरिया भी मौके कर पहुंचकर रुदावल और उच्चैन थाने की पुलिस भी मौके पर बुला ली। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया है।
गुस्साए परिजनों ने देर रात्रि को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भरतपुर – धौलपुर मार्ग को जाम कर दिया। स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से समझाइश कि और आश्वासन दिया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जायेगी। उसके बाद मृतक के परिजन सहमत हुए और जाम खोल दिया। भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण कबीर ने बताया कि मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस और उच्च अधिकारियों को 72 घंटे का टाइम दिया है अगर इस दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो नेशनल हाईवे सहित उच्च अधिकारियों के यहां पर तालाबंदी और रोड जाम किया जाएगा। फिलहाल पुलिस की समझाइए इसके बाद परिजारों ने पोस्टमार्टम करवा लिया है और मृतक के सब को लेकर गांव के लिए रवाना हो रहे हैं।

Comments are closed.