Bharatpur News: There Was A Fight Between The Roadways Bus Conductor And A Drunkard – Amar Ujala Hindi News Live

कंडक्टर और नशेड़ी में झड़प।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरतपुर में एक नशेड़ी युवक ने रोडवेज बस पर पत्थर मारकर शीशा फोड़ दिया। इस हरकत से नाराज बस के कंडक्टर ने नशेड़ी युवक की पिटाई कर दी। इस दौरान किसी ने पिटाई करते का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मामला जिले के बयाना रोडवेज बस स्टैंड का है। एक बस के कंडक्टर और एक शराबी युवक के बीच झगड़ा हो गया। युवक शराब के नशे में जबरन बस में बैठना चाह रहा था। मना करने पर शराब के नशे में युवक ने गाली गलौज करते हुए पत्थर उठाकर बस का शीशा फोड़ने की धमकी भी दी।
इसके बाद गुस्साए कंडक्टर ने बस से नीचे उतरकर युवक की जमकर पिटाई कर दी। वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में बस का कंडक्टर, शराबी युवक को जमीन पर गिराकर पीटता हुआ दिख रहा है। युवक का नाम भरत बताया गया है।
रोडवेज बस स्टैंड प्रभारी ईश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि शनिवार को अलवर डिपो की बस का कंडक्टर रामवीर फौजी बस को बयाना स्टैंड से अलवर के लिए ले जा रहा था। बस स्टैंड से निकलते ही गेट पर शराब के नशे में धुत एक युवक चलती बस में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। कंडक्टर रामवीर ने उसे बस में चढ़ने से रोका तो युवक गाली गलौज करते हुए पत्थर उठाकर बस का शीशा फोड़ने के धमकी थी। इसके बाद कंडक्टर और युवक के बीच हाथापाई हो गई।

Comments are closed.