{“_id”:”670a7bd13149b54c080ddf6b”,”slug”:”bharatpur-news-two-miscreants-riding-a-bike-shot-a-young-man-2024-10-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bharatpur News: रोड पर खड़े युवक पर जानलेवा हमला, मुंह पर कपड़ा बांध के आए बाइक सवार दो बदमाशों ने की फायरिंग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
युवक ने जिस जगह गोली लगना बताया उस जगह पुलिस गई वहां खून के निशान नहीं थे। मामला संदिग्ध लग रहा है। घायल युवक भी कोई जानकारी नहीं दे रहा।
घायल को लाया गया अस्पताल। – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
भरतपुर रेंज के डींग जिले के नगर थाना इलाके में मुंह पर कपड़ा बांध के आए दो बाइक सवार बदमाशों ने ने एक व्यक्ति के गोली मार दी। व्यक्ति के पेट के नीचे गोली लगी है। घायल व्यक्ति का कहना है कि बाइक सवार युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। वह सड़क के किनारे खड़ा था। तभी अचानक दो युवक बाइक से आये और गोली मारकर फरार हो गए।
Trending Videos
घायल युवक रामजीत (25) निवासी खेड़ली गुर्जर थाना हलैना ने बताया कि वह किसी काम से नगर कस्बे में आया था। दोपहर 12 बजे वह जाटौली गांव जाने वाले रोड पर खड़ा था। अचानक से वहां दो बाइक सवार युवक आये उनके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। आते ही उन्होंने हथियार निकाला और सीधे मेरे ऊपर फायर कर दिया। युवक के पेट के नीचे गोली लगी है। फिलहाल युवक की हालत ठीक है।
नगर थाना अधिकारी विनोद मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि नगर अस्पताल में किसी घायल युवक ले जाया गया है। जिसके पेट के नीचे गोली लगी है। युवक ने जिस जगह गोली लगना बताया उस जगह पुलिस गई वहां खून के निशान नहीं थे। मामला संदिग्ध लग रहा है। घायल युवक भी कोई जानकारी नहीं दे रहा। घायल हुए युवक को भरतपुर संभाग के सबसे बड़े जिला आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
Comments are closed.