Bharatpur : Police Uniform And Seals Found From Fake Co’s House, Used To Cheat In The Name Of Government Job – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरतपुर जिले की नदबई थाना पुलिस ने नकली सीओ बनकर ठगी करने वाले आरोपी को बीते दिनों गिरफ्तार किया था। मामले में आज DST टीम ने आरोपी के घर पर छापा मारा, जहां से कई सारे लोगों के डॉक्यूमेंट, नकली मोहरें, फोटो, पुलिस की वर्दी और पुलिस की वर्दी में कई लोगों के फोटो जब्त किए हैं। टीम ने सारा सामान जब्त कर लिया है और अब डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि 23 नवंबर 2023 को करीली गांव की रहने वाली सरोज ने नदबई थाने में एक FIR दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने बताया था कि उसके भांजे अभिषेक की CID CB में कांस्टेबल की नौकरी लगवाने के नाम पर अमरचंद बघेल ने पांच लाख रुपये की ठगी की है और वह खुद को राजस्थान पुलिस में सीओ के पद पर कार्यरत बताता है।
मामला दर्ज होने के बाद 8 अक्टूबर को नदबई थाना पुलिस ने आरोपी अमरचंद को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद जांच में पता लगा की वह नकली सीओ बनकर स्टूडेंट्स को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करता है। वह लोगों को झांसे में लेने के लिए वर्दी पहनकर घूमता था। पूछताछ के दौरान वह पुलिस को गुमराह करता रहा, जिसके बाद DST टीम को उसके ठिकाने की सूचना मिली, जहां उसने राजस्थान पुलिस की वर्दियां, लोगों के फोटो, डॉक्यूमेंट रखे हुए हैं
इसके बाद DST टीम ने आरोपी के घर पर दबिश दी, जहां ताला लगा हुआ था। ताला तोड़कर पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो वहां से काफी सारे लोगों के डॉक्यूमेंट, नकली मोहरें, लोगों के फोटो, पुलिस की वर्दी, पुलिस की वर्दी में लोगों के फोटो जब्त किए हैं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed.