Bharatpur Roadways Employees Took Out Funeral Procession Of Bjp Mla Yunus Khan – Amar Ujala Hindi News Live

रोडवेज कर्मचारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरतपुर रोडवेज के संयुक्त मोर्चा ने शुक्रवार को डीडवाना विधायक यूनुस खान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। रोडवेज के कर्मचारियों ने यूनुस खान की शव यात्रा निकालते हुए रोडवेज परिसर के चक्कर लगाए।
Trending Videos
बता दें कि रोडवेज कर्मचारियों ने यूनुस खान पर आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में जब वह मंत्री थे, तब वह परिवहन माफियाओं के नेतृत्व करते थे। यूनुस खान परिवहन माफियाओं के सरदार हैं। एटक यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी ने बताया कि 20 जुलाई को विधानसभा में डीडवाना विधायक जो पूर्व बीजेपी सरकार में परिवहन मंत्री थे। उन्होंने एक विवादास्पद और झूठा बयान दिया।
उन्होंने विधानसभा में कहा कि डीजल महंगा होने के कारण रोडवेज बंद कर दी जाए। इसके अलावा एक्सीडेंट रेशियो रोडवेज का सबसे ज्यादा है। ये दोनों बातें सरासर झूठ हैं। साल 2014 से पहले हम 16 रुपये प्रति लीटर कम ले रहे थे। अब सात रुपये 50 पैसे प्रति लीटर कम लेते हैं। लोक परिवहन हमसे ज्यादा महंगा खरीदते हैं।
संयुक्त मोर्चा ने यूनुस खान के इस बयान पर फैसला लिया था कि 26 जुलाई को यूनुस खान का पुतला दहन किया जाए। क्योंकि उन्होंने जन विरोधी और रोडवेज के विरोध में बोला है। उसी क्रम में शुक्रवार को संयुक्त मोर्चा ने यूनुस खान का पुतला फूंका है। पूरे बस स्टैंड परिसर का चक्कर लगाकर यूनुस खान की शव यात्रा निकाली है। जब यूनुस खान परिवहन मंत्री थे तो, वह विभागों में घिरे रहे। वह परिवहन माफियाओं का नेतृत्व करते हैं, यह परिवहन माफियाओं के सरदार हैं।

Comments are closed.