Bhavna Will Be The Scorer In Asian Netball Competition, Ashok Anand Will Be The Technical Incharge – Amar Ujala Hindi News Live

भावना, अशोक आनंद
– फोटो : संवाद
विस्तार
दो बार राज्य और आठ बार राष्ट्रीय स्तर की नेटबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व का चुकीं खिलाड़ी भावना 17 से 28 अक्तूबर को कर्नाटक के बेंगलुरु में होने वाली एशियन नेटबॉल चैंपियनशिप में स्कोरर की भूमिका में होंगी। इसके लिए हाल ही में बेंगलुरु में हुई मिक्सड नेटबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिंगापुर से आए नेटबॉल अंपायर बोर्ड सदस्य व सचिव विवियन डिसिल्वा ने खिलाड़ियों का टेस्ट लिया । इसमें प्रदेश के मंडी जिले के पटडीघाट की 25 वर्षीय राष्ट्रीय खिलाड़ी भावना ने इस टेस्ट को उर्तीण किया। इसके साथ ही हिमाचल की पहली महिला नेटबॉल खिलाड़ी एशियन नेटबॉल चैंपियनशिप में स्कोरर का कार्य करेंगी।
इसी तरह हिमाचल प्रदेश नेटबॉल संघ के महासचिव अशोकआनंद को नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से एशियन नेटबॉल चैंपियनशिप में टेक्निकल इंचार्ज नियुक्त किया है। इनके साथ अमित अरोड़ा को लगाया गया है। नव नियुक्त टेक्निकल इंचार्ज नियुक्त अशोक आनंद ने कहा कि एशियन नेटबॉल चैंपियनशिप में 17 देशों की टीमों के आने की उम्मीद है लेकिन अभी तक ब्रुनेई, बेहरान, चीनी ताइपे, हांगकांग, इराक, जापान, मलेशिया, मालदीव, फिलीपींस साऊदी अरब, श्रीलंका, सिंगापुर, थाइलैंड व मेजबान भारत सहित14 देशों की टीमों के आने की पुष्टी हुई है। उन्होंने कहा कि भारत पहली बार एशियन चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है। हिमाचल प्रदेश नेटबॉल संघ के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर, सुनील अत्री, अजय शर्मा ने भावना व अशोक आनंद को एशियन नेटबॉल चैंपियनशिप में स्कोरर व टेक्निकल इंचार्ज बनने पर बधाई दी है।

Comments are closed.