Bhilwara Harit Sangam Mela Madan Dilawar Said If Polythene Use Not Stopped Then Strict Laws Implemented For It – Bhilwara News – हरित संगम मेला समापन:मदन दिलावर बोले

पांच दिवसीय हरित संगम मेले का समापन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अपना संस्थान और भीलवाड़ा नगर निगम द्वारा आयोजित पांच दिवसीय हरित संगम स्वच्छता एवं पर्यावरण मेले का मंगलवार को समापन हो गया। अंतिम दिन अवधपुरी में मंत्रोच्चार, हवन, यज्ञ, सामूहिक सूर्य नमस्कार और पर्यावरण के प्रति जागरूकता की गतिविधियों ने मेले को खास बना दिया। प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ धरती मां का शृंगार हैं, इन्हें खत्म करने की बजाय इनका संरक्षण करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पॉलीथिन का उपयोग बंद नहीं हुआ तो इसके लिए सख्त कानून लागू करना पड़ेगा।

Comments are closed.