Bhilwara News: Asi Asked For Bribe In Return For Presenting File In Court, Acb Arrested Red Handed – Bhilwara News
शाहपुरा के बनेड़ा थाने के एएसआई को एसीबी ने दस हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एएसआई ने कोर्ट में फाइल पेश करने के एवज में यह राशि मांगी थी, जिस पर पीड़ित ने एसीबी में मामले की शिकायत की।

राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जिले के बनेड़ा थाने में शनिवार को भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने थाने के ही एएसआई मदनलाल वैष्णव को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत एक एक्सीडेंट केस की फाइल को कोर्ट में पेश करने के बदले में मांगी गई थी।
पीड़ित मोहम्मद अली कायमखानी ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके ट्रैक्टर के गुलाबपुरा रोड पर पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया था। ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए कायमखानी ने बनेड़ा थाने के एएसआई मदनलाल वैष्णव से संपर्क किया। एएसआई ने इस मामले की फाइल कोर्ट में पेश करने के बदले 15,000 रुपये की रिश्वत की मांग की। इसके लिए एएसआई ने 5 हजार रुपये पहले ही ले लिए थे।
रिश्वत मांगने की इस घटना से परेशान होकर मोहम्मद अली ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद शनिवार को ट्रैप करके एएसआई मदनलाल वैष्णव को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। अब मामले की जांच जारी है और एएसआई मदनलाल वैष्णव के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.