Bhim Army National President Chandrashekhar Said Bahujan Samaj Is In Danger, Rights Are Being Snatched Away – Amar Ujala Hindi News Live – Up:भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर बोले उत्तरप्रदेश By On Jun 22, 2025 आजाद समाज पार्टी की ओर से शनिवार को लाजपत भवन में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में सांसद व भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने एक तीर से कई निशाने साधे। कहा कि बहुजन समाज खतरे में है। पिछड़े वर्ग के लोगों के अधिकार, आरक्षण, शिक्षा और रोजगार काे खत्म किया जा रहा है। इस वर्ग के लोगों के साथ हर जगह अन्याय हो रहा है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सांसद ने अल्पसंख्यकों को लेकर भी नरम रुख दिखाया। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के घरों पर बुलडोजर चलाकर गिराया जा रहा है। दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के साथ समाजवादी पार्टी के पीडीए को भी चुनाैती दे डाली। सरकार पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था न के बराबर है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 2027 में सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने डीएम-सीएमओ विवाद में निलंबित किए गए सीएमओ का पक्ष लेते हुए कहा कि सीएमओ को जातिसूचक गालियां दी गईं और अपमानित करके हटा दिया गया। यह भी पढ़ें IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में फैंस ने पार की बेशर्मी की सारी… Dec 4, 2024 When Selja Left Him In A Whirlpool Like Tanwar, Babli Joined… Sep 3, 2024 Source link Like0 Dislike0 29293800cookie-checkBhim Army National President Chandrashekhar Said Bahujan Samaj Is In Danger, Rights Are Being Snatched Away – Amar Ujala Hindi News Live – Up:भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर बोलेyes
Comments are closed.