Bhind:चंबल में तेल लूटने की मची होड़, खेत में पलटा कंटेनर, लोग डिब्बों, बाल्टियों में भरकर ले जाने लगे ऑयल – Bhind: Container Overturned In The Field People Started Carrying Oil In Cans, Buckets

डिब्बों में तेल भरकर ले जाते लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भिंड जिले के मिहोना क्षेत्र में रविवार को एक सरसों के तेल से भरा एक कंटेनर पलट गया, तो लोगों ने सरसों के तेल की लूट मचा दी। हाईवे पर हुए इस हादसे की वजह से जाम जैसी स्थिति बन गई। वहीं, भीड़ लगातार कंटेनर से निकल रहा सरसों का तेल बाल्टी डब्बे तक में भर कर ले जाती रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें ऐसा ना करने की समझाइश दी लेकिन भीड़ पर इसका कुछ असर नहीं हुआ।
बताया जा रहा है कि सरसों के तेल से भरा कंटेनर भिंड से गुज़र रहा था। इसी दौरान बालाजी धाम के पास यह हादसे का शिकार हो गया और सड़क किनारे एक खेत में पलट गया। जैसे ही स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी लगी तो मौक़े पर भीड़ इकट्ठा हो गई और इन लोगों ने प्लास्टिक के बाल्टी, डब्बों यहां तक कि पॉलिथीन तक में सरसों का तेल कंटेनर से भरना शुरू कर दिया। जानकारी लगने पर मिहोना पुलिस मौक़े पर पहुंची और लोगों को समझाइश दी लेकिन बावजूद इसके लोग नहीं माने तो पुलिस जवानों ने कंटेनर से दूर करने के लिए लोगों को खदेड़ना शुरू किया।
कंटेनर ड्राइवर पप्पू शर्मा ने बताया कि वह मुरैना से इस कंटेनर को सरसों के तेल से रीफिल कराकर बंगाल के हार्डिया के लिए रवाना हुआ था कंटेनर में करीब 31,400 लीटर सरसों का तेल था बालाजी धाम मंदिर के पास अचानक सामने से आ रहे एक तेज़ रफ़्तार डंपर ने साइड झाड़ा दबा दी। जिसके चलते कंटेनर के आगे चल रहे एक ऑटो को बचाने के चक्कर में चालक ने कंटेनर को खेत की तरफ़ मोड़ दिया, जिससे वह खेत में पलट गया। वहीं, मामले की जानकारी देते हुए मिहोना थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची यहां हाईवे पर भीषण जाम लग रहा था किसी तरह यातायात को सुचारु किया गया और लोगों को समझाइश दी गई। कई कंटेनर से निकल रहा तेल खेत में मौजूद कीचड़ और नाले के पानी से मिश्रित हो गया है इसे ना भरें। बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं थे, पुलिस उन्हें मौक़े से हटाने और समझाइश देकर इस लूट को रोकने का प्रयास किया जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया।

Comments are closed.