Bhiwani: सर्व ग्रामीण हरियाणा ग्रामीण बैंक में खिड़की तोड़कर घुसे चोर, स्ट्रांग रूम नहीं टूटा तो लगा दी आग – Thieves Entered Sarva Gramin Haryana Gramin Bank In Bhiwani By Breaking Window

चोरों ने बैंक में लगाई आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भिवानी के गांव तिगड़ाना में मैन रोड स्थित सर्व ग्रामीण हरियाणा बैंक की शाखा में रविवार रात को चोरों ने खिड़की पर लगी जाली को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और फिर वहां पर स्ट्रांग रूम का ताला तोड़कर नकदी चोरी की भी कोशिश की, मगर ताला नहीं टूटा। चोरों ने बैंक शाखा के रिकार्ड में भी आग लगा दी। जिसके बाद सोमवार सुबह बैंक की ब्रांच से धुआं उठता देख ग्रामीणों ने दमकल की गाड़ी बुलाई। मामले की सूचना बैंक अधिकारियों व सदर पुलिस को दी गई। सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। फारेंसिक एक्सपर्ट टीम भी बुलाई गई।
सदर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल, जांच में जुटी
गांव तिगड़ाना के मेन बस स्टैंड के समीप स्थित सर्व ग्रामीण हरियाणा बैंक की साइड की खिड़की पर लगी लोहे की रेलिंग को उखाड़कर चोर अंदर घुस गए। चोरों ने वहां बैंक के अंदर काफी सामान को भी खंगाला। चोरों ने बैंक से कैश चुराने के लिए स्ट्रांग रूम को भी तोड़ने की कोशिश की और नाकाम रहने पर सबूत मिटाने के लिए बैंक के अंदर आग लगाकर खिड़की के रास्ते से ही भाग गए। चोरों की संख्या को लेकर भी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। चोरों ने वारदात के बाद आग लगा दी। जिससे ब्रांच के अंदर काफी धुआं-धुआं हो गया। वहीं पुलिस भी अब बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है।

Comments are closed.