Bhojpur Bihar News : Jdu Party Two Leaders Resigned Against Waqf Board Bill Bhojpur Bihar – Bihar News
वक्फ बिल पास होने के बाद बिहार में सबसे ज्यादा प्रभाव जेडीयू पार्टी पर ही दिखाई दे रहा है। एक के बाद एक लगातार जदयू के बड़े और छोटे नेता इस्तीफा दे रहे है।वक्फ़ बिल से नाराज़ अब भोजपुर के दो पार्टी सदस्य मो. दिलशान राइन और अफरीदी खान ने पार्टी से एवं अन्य जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने जेडीयू जिला अध्यक्ष को त्यागपत्र लिखा है।पत्र में लिखा है, “वक्फ संशोधन बिल के प्रति आपकी पार्टी के समर्थन ने मेरे विश्वास को गहरा आघात पहुंचाया है।
