Bhopal 28 Tonnes Of Rice Meant For Distribution To Poor From A Ration Shop Was Seized From Trader Shop – Amar Ujala Hindi News Live
राजधानी भोपाल में गरीबों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानों से मिलने वाला पौष्टिकता से भरा फोर्टिफाइड चावल व्यापारी खुलेआम बेच रहे हैं। उसका आटा बनाकर गेहूं के आटे में मिलाकर बेच रहे हैं। यह सब सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सहकारी समितियों के संचालक और सेल्समैन की मिलीभगत से हो रहा है।
