Bhopal: Bhopal Is Being Decorated Before The Gi Summit, Many Departments Are Busy In Preparations, Entrepreneu – Amar Ujala Hindi News Live – Bhopal:जीआई समिट से पहले सज रहा भोपाल, तैयारी में जुटे कई विभाग, 23

भोपाल में चल रही तैयारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोज किया जाएगा। भोपाल में होने जा रही पहली इंवेस्टर्स समिट की तैयारी को लेकर प्रदेश सरकार पूरी क्षमता लगा रही है। समिट से पहले भोपाल को पूरी तरह सजाया जा रहा है। अगले 15 दिन के भीतर पूरा शहर अलग ही नजर आएगा। समिट में भारत के प्रमुख उद्योगपति अंबानी, अडाणी, महिंद्रा, टाटा सहित कई बड़े बिजनेस लीडर्स शामिल होंगे। साथ ही, जापान, स्पेन और अन्य देशों से विदेशी निवेशक भी आएंगे।

Comments are closed.