Bhopal Crime: The Method Of Killing Asi Marawi Is Like Naxalites, Intelligence Is Gathering Information – Amar Ujala Hindi News Live

crime
– फोटो : iStock
विस्तार
मंगलवार को पत्नी विनीता और साली मेघा उइके की हत्या करने वाले मंडला में पदस्थ एएसआई योगेश मरावी कुछ दिन पहले ही साली को हत्या की धमकी दे चुका था। मरावी की सहायक संचालक साली मेघा उइके ने अनहोनी की आशंका जताते हुए बालाघाट और मंडला एसपी को एएसआई जीजा के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की शिकायम ई-मेल के जरिए भेजी थी। हालांकि इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस की जांच में मेघा उइके के मोबाइल में बालाघाट एसपी को भेजी शिकायक की कॉपी मिली है।
बालाघाट आईजी संजय कुमार सिंह ने किसी प्रकाश की शिकायत मेल पर मिलने से इंकार किया है। ज्ञात हो कि मंडला में पदस्थ एएसआई योगेश मरावी ने अपनी पत्नी विनीता मरावी और साली मेघा उइके की मंगलवार सुबह भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित किराए के मकान में हत्या कर दी है। मेघा खादी एवं ग्रामीण उद्योग विभाग में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ थी। इधर मध्यप्रदेश इंटेलीजेंस ने भोपाल पुलिस ने एएसआई द्वारा पत्नी और साली की हत्या करने संबंधी मामले की पूरी डिटेल मांगी है। मंडला एसपी से भी उसकी नौकरी पर आने के बाद से पूरी गतिविधियां की जानकारी देने को कहा है।
एमपी इंटेलीजेंस को आशंका है कि जिस तरह से एएसआई योगेश मरावी साली के घर में काम करने वाली नौकरानी के पीछे छिपते हुए साली के घर में प्रवेश किया और पत्नी द्वारा दावाजा खोलते ही उस पर चाकूओं से दर्जन भर से अधिक वार किए और बीच-बचाव करने आई साली मेघा उइके का शरीर भी चाकू से छलनी कर दिया। इससे आशंका होने लगी है कि कहीं वह नक्सलियों से तो प्रेरित नहीं था, क्योंकि इतनी क्रूरता से नक्सली ही हत्या करते हैं।
मरावी नक्सली प्रभावित क्षेत्र में रह चुका है पदस्थ
पुलिस सूत्रों की मानें तो मंडला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एएसआई मरावी पदस्थ रहा है। इंटेलीजेंस अब उसकी पूरी कुंडली खंगलाने में लगी है। आशंका जताई जा रही कि एक पुलिस अधिकारी द्वारा इस तरह के हत्याकांड को अंजाम देना कहीं उसकी नक्सलियों से नजदीकी तो नहीं है। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी तक एएसआई योगेश मरावी की नक्सलियों से किसी भी तरह के संपर्क की बात सिरे से नकार रहे हैं, लेकिन जांच में यह बिंदु भी शामिल किया गया है।

Comments are closed.