
भोपाल मेट्रो रेल का सामान चोरी होने लगा है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जहांगीराबाद स्थित जिंसी एरिया में चल रहे मेट्रो रेल के निर्माण कार्य के दौरान दो बदमाश सामान चोरी कर भाग निकले। सिक्योरिटी गार्ड ने दोनों का पीछा किया, लेकिन बदमाश स्कूटर छोड़कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर स्कूटर जब्त की है।
जानकारी के अनुसार निरंजन सिंह परिहार (48) मूलतः विदिशा के रहने वाले हैं और मेट्रो निर्माण कार्य में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। बीते दिवस सुबह आठ से रात आठ बजे तक उनकी ड्यूटी थी। शाम करीब सात बजे दो बदमाश जिंसी के पास झाड़ियों से मेट्रो एरिया में दाखिल हुए और लोहे की रॉड तथा टाईरोड स्क्रू चोरी कर लिए। गार्ड की नजर पड़ी तो उसने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन दोनों अर्जुन नगर की तरफ भाग निकले। निरंजन ने झाड़ियों के पास जाकर देखा तो एक स्कूटर खड़ी मिली, जिसे उन्होंने जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया। झुग्गीबस्ती में पूछताछ करने पर आरोपियों के नाम अयाज और आरिफ बताए गए हैं। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
गोदाम में रखी बैटरियां चोरी
श्यामला हिल्स स्थित दूरदर्शन परिसर के गोदाम में रखी बैटरियां चोरी हो गयी। पुलिस के मुताबिक कवरेज के लिए जाने वाले वाहनों से बैटरियां निकालकर गोदाम में रखी जाती थी। यह बैटरियां रैक में कसी हुई होती हैं। करीब दो महीने पहले सभी बैटरियां सुरक्षित रखी देखी गई थी। गत दिवस कर्मचारी गोदाम पहुंचे तो कई बैटरियां गायब थी। पुलिस ने दिनेश मोहन साहू की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
चलती ट्रेन में युवतियों के कीमती लैपटाप चोरी
भोपाल। भोपाल से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में सामन चोरी होने का सिलसिला जारी है। ट्रेन में सफर कर रही दो युवतियों के कीमती लैपटाप चोरी हो गई। कई अन्य यात्रियों के मोबाइल फोन समेत अन्य सामान चोरी चला गया। जानकारी के अनुसार फरियादिया राधिका माहेश्वरी अपने परिवार के साथ वेरावल एक्सप्रेस से छायापुरी से पिपरिया की यात्रा कर रही थी। रात को भोजन करने के बाद वह अपनी बर्थ पर सो गई थी। सुबह नींद खुली तो उनका एक बैग गायब था। बैग में 80 हजार रुपए कीमत का लैपटाप, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड और नकदी करीब डेढ़ हजार रुपये थे। इधर महामना एक्सप्रेस में भोपाल से छतरपुर की यात्रा कर रही अनुष्का सिंह का एक बैग चोरी हो गया। बैग में 75 हजार रुपए कीमत का लैपटाप रखा हुआ था। इधर सागर निवासी भागचंद जैन भोपाल दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस से सागर की यात्रा कर रहे थे। भोपाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढऩे के बाद देखा तो उनकी पैंट की जेब में रखा मोबाइल फोन गायब था। चोरी गए मोबाइल की कीमत 15 हजार रुपए बताई गई है। जीआरपी ने सभी मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
महिला के सिरहाने रखा पर्स चोरी
मुरैना निवासी मोनिका त्यागी अपने परिवार के साथ समता एक्सप्रेस में गोंदिया से मुरैना की यात्रा कर रही थी। उन्होंने अपना लेडीज पर्स सिरहाने रख लिया था। भोपाल स्टेशन आने से करीब पांच मिनट पहले नींद खुली तो उनका पर्स गायब था। पर्स के अंदर 15 हजार रुपये कीमत का एक मोबाइल फोन, 20 हजार रुपये नकदी और जरूरी दस्तावेज समेत करीब 35 हजार का सामान रखा हुआ था। जीआरपी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मोबाइल छीनकर भागा बदमाश
विदिशा निवासी नितेश मालवीय कामायनी एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार होकर विदिशा से रानी कमलापति स्टेशन की यात्रा कर रहे थे। कोच के अंदर भीड़भाड़ होने के कारण वह गेट पर आकर खड़े हो गए। भोपाल स्टेशन से ट्रेन रवाना होने के दो मिनट बाद ही पास में खड़े एक बदमाश ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकला। रानी कमलापति स्टेशन पहुंचने पर नितेश ने जीआरपी जाकर लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई। बदमाश की उम्र करीब 25 वर्ष बताई गई है। वह नीले रंग की टीशर्ट पहने था। पुलिस हुलिए के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है।

Comments are closed.