Bhopal: Exhibition Of Films Will Start From Today In Mcu, Actor Pankaj Tripathi Had Released The Poster – Amar Ujala Hindi News Live
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के सिनेमा एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा 24 और 25 अप्रैल 2025 को “सिनेब्रेशन 2.0” का आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय आयोजन विश्वविद्यालय के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में होगा, जिसमें फिल्म प्रदर्शनियों के साथ-साथ फिल्मों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। 2024 में शुरू हुए इस आयोजन का यह दूसरा वर्ष है, जो छात्रों की रचनात्मकता और तकनीकी कौशल को प्रदर्शित करने का एक अनूठा मंच प्रदान करता है। सिनेब्रेशन 2.0 के पोस्टर का विमोचन प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने किया था। उन्होंने इस अवसर पर छात्रों को सामाजिक और समकालीन विषयों पर फिल्म निर्माण के लिए प्रेरित किया और उनकी रचनात्मकता की सराहना की। इस आयोजन के माध्यम से सिनेमा विभाग के छात्रों द्वारा निर्मित उत्कृष्ट लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, जो सामाजिक, सांस्कृतिक और समकालीन मुद्दों पर आधारित हैं।

Comments are closed.