Bhopal: Miscreant Entered The House Of Additional Chief Secretary Rajan In Char Imli – Amar Ujala Hindi News Live मध्यप्रदेश By On Jan 23, 2025 {“_id”:”6792693019211c82bb068fcd”,”slug”:”bhopal-miscreant-entered-the-house-of-additional-chief-secretary-rajan-in-char-imli-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhopal: चार इमली में अपर मुख्य सचिव राजन के घर घुसा बदमाश, मंत्रालय कर्मचारी के सूने मकान से लाखों का माल चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} भोपाल में चोरों के हौसले बुलंद यह भी पढ़ें Heavy Rain Is Happening Due To Four Systems Being Active In… Aug 22, 2024 मुख्यमंत्री योगी ने किया ध्वजारोहण Aug 15, 2022 विस्तार हबीबगंज थानांतर्गत चार इमली में रहने वाले एक अपर मुख्य सचिव के घर चोरी की नीयत से बदमाश घुस गया। घर में मौजूद रिश्तेदार ने उसे ललकारा तो बदमाश मौके से भाग निकला। घटना के समय अफसर और उनका परिवार बाहर गया हुआ था। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन उच्च शिक्षा विभाग में पदस्थ हैं। वह चार इमली स्थित शासकीय आवास में रहते हैं। पिछले दिनों एसीएस परिवार के साथ शहर से बाहर गए थे। आवास पर उनके एक रिश्तेदार और गनमैन था। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाश उनके बंगले में घुस गया और खिड़की से बेडरूम में ताका-झांकी करने लगा। आहट होने पर घर पर मौजूद रिश्तेदार ने उसे ललकारा तो वह मौके से भाग निकला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट लिए हैं। मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एसीएस के घर से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। मंत्रालय कर्मचारी के मकान से लाखों की चोरी अन्य घटना में रातीबड़ स्थित बालाजी नगर में रहने वाले मंत्रालय के एक कर्मचारी के सूने मकान से चोर 87 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गए। घटना के समय कर्मचारी अपने तुलसी नगर स्थित शासकीय आवास पर थे। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक उपेंद्र जोशी (57) बालाजी नगर फेस-1, नीलबड़ में रहते हैं। वह सामान्य प्रशासन विभाग में क्लर्क हैं और वल्लभ भवन में पदस्थ हैं। बीती 17 जनवरी की रात करीब ग्यारह बजे मकान पर ताला लगाकर पत्नी और बेटी के साथ तुलसी नगर स्थित शासकीय आवास पर चले गए थे। देर रात उन्होंने बेटी को बाहर जाने के लिए ट्रेन में बिठाया और वापस शासकीय आवास में आकर रुक गए। अगली सुबह करीब सात बजे पत्नी के साथ बालाजी नगर वाले मकान पर पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी के पल्ले खुले थे और सामान बिस्तर पर बिखरा पड़ा था। इसी प्रकार ऊपरी मंजिल पर भी अलमारी खुली पड़ी थी और ताले टूटे थे। चैक करने पर अलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र, सोने की चैन, सोने की बाली, टाइटन कंपनी की दो घड़ी और फोसिल कंपनी की एक घड़ी के अलावा 87 हजार रुपये नकद गायब थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की निरीक्षण करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया है। Source link Like0 Dislike0 22900500cookie-checkBhopal: Miscreant Entered The House Of Additional Chief Secretary Rajan In Char Imli – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.