Bhopal News Israel Water Technology Will Come To India Mapcast Took Initiative Workshop Held – Amar Ujala Hindi News Live

कार्यशाला का आयोजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एक छोटा सा देश इजराइल अपने आधुनिक तकनीकी विकास का दुनिया में लोहा मनवा चुका है। चाहे वो डिफेंस का क्षेत्र हो, जल प्रबंधन का क्षेत्र हो अथवा कृषिका यह देश कई विकसित देशों से बहुत आगे है। जब भी विश्व में कही आधुनिक विज्ञान और उन्नत तकनीक की बात हो तो आकार में छोटे और प्राकृतिक संसाधनों के मामले में भारत से काफी पीछे होने के बावजूद इजरायल समूचे विश्व में अग्रणी देशों में गिना जाता है।

Comments are closed.