Bhopal News: Licensed Pistol Stolen From The House Of A Havildar Posted In The Army – Amar Ujala Hindi News Live मध्यप्रदेश By On Jun 5, 2025 गौतम नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले सेना के एक हवलदार के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर लाइसेंसी पिस्टल, आधा दर्जन कारतूस के साथ ही सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गए। वारदात केस मय हलवदार पूरे परिवार के साथ अपने अपने पिताजी की अस्थि विसर्जन के लिए बिहार चले गए थे। पड़ोसियों ने ताला टूटने की सूचना मिलने के बाद वह भोपाल पहुंचे तो घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं जानकारी के अनुसार मनोज कुमार सिंह (38) नारियलखेड़ा गौतम नगर में रहते हैं। वह आर्मी सप्लाई कोर में हवलदार हैं और फिलहाल नार्दन कमांड ऊधमपुर जम्मू स्थित यूनिट के हेड क्वार्टर में पदस्थ हैं। पिछले महीने पिता की तबीयत खराब होने के कारण वह घर लौटे थे। इस दौरान मनोज अपनी लायसेंसी पिस्टल और आधा दर्जन कारतूस भी साथ लेकर आए थे। बीती दस मई को उनके पिता भीषम सिंह का निधन हो गया था। अंतिम संस्कार करने के बाद वह मकान पर ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ पिताजी के अस्थि विसर्जन के लिए अपने गृहनगर बिहार चले गए थे। दो दिन पहले पड़ोसी ने उन्हें मकान का ताला टूटा होने की जानकारी दी, जिसके बाद बुधवार की सुबह मनोज वापस लौटे। घर पहुंचकर देखा तो मकान के ताले टूटे मिले और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखी अलमारियां और बक्से खुले पड़े थे। चैक करने पर घर में रखी उनकी लायसेंसी पिस्टल, मैगजीन, सोने-चांदी के जेवरात, एलईडी टीवी समेत लाखों रुपए का सामान चोरी हो चुका था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ये भी पढ़ें- अर्थशास्त्र की जगह बोल दिया राजनीति शास्त्र, शिक्षक को आया गुस्सा, छात्रा का साल बर्बाद, जानें मामला दुकान और मकान से हजारों का सामान चोरी इधर पिपलानी थानांतर्गत कृष्णा नगर स्थित संतोष द्विवेदी की पूजा दुकान का ताला तोड़कर चोर पूजा का सामान, मानीटर, हार्ड डिस्क समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। हबीबगंज थानांतर्गत अरेरा कालोनी स्थित स्वप्निल होम्स में रहने वाले तारा कुजरू के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। इधर बजरिया थानांतर्गत राजेंद्र नगर में रहने वाले दिनेश साहू के घर के सामने खड़े डीजे वाहन से दो डीजे मशीन चोरी कर ले गए। चोरी गई मशीन की कीमत 90 हजार रुपये बताई गई है। इसी प्रकार कोलार थानांतर्गत जेके अस्पताल के पास लगे मोबाइल कंपनी के टावर से सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने कैलाश पवार की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें Indore News Club Bar Hotel Restaurant Rules – Amar… Jul 8, 2024 Sawai Madhopur : Due To Continuous Rains, The Road From… Aug 26, 2024 Source link Like0 Dislike0 28405300cookie-checkBhopal News: Licensed Pistol Stolen From The House Of A Havildar Posted In The Army – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.