Bhopal News: Police Empty Handed Even After Six Days Of Girl’s Death In Road Accident, Cctv Footage Surfaced – Amar Ujala Hindi News Live

युवती की मौत के इतने दिन बाद भी टक्कर मारने वाली कार का पता नहीं चला है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र से एक किलोमीटर की दूरी पर 6 दिन पहले हुए सड़क हादसे में एक युवती की जान चली गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है, बावजूद इसके मिसरोद थाना पुलिस आरोपी और कार का पता नहीं लगा सकी है। मृतका के परिजनों का धैर्य जवाब दे रहा है, उन्होंने पुलिस पर बहुत धीमी गति से जांच करने और सभी बिंदुओं पर जांच नहीं करने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर इसी तरह से जांच चलती रही तो आरोपी पकड़ा ही नहीं जा सकेगा।
जानकारी के अनुसार 29 वर्षीय युवती पूजा पिता विष्णु प्रसाद मैथिल मंडीदीप की रहने वाली थी। वह मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित कोरल वुड कॉलोनी में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करती थी। एक अक्टूबर को पूजा मैथिल शाम करीब 6.30 बजे घर जाने के लिए कोरल वुड कॉलोनी से निकलीं और सड़क पार कर रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार कर फरार हो गई। हादसे में युवती को गंभीर चोटें आई थीं। लोगों की मदद से उन्हें सागर मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
छह दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस
हादसा एक अक्टूबर की शाम को हुआ। पूजा ने इलाज के दौरान 2-3 अक्टूबर की दरमियानी रात दम तोड़ दिया। पुलिस मर्ग कायम कर हादसे की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक आरोपी वाहन और उसके चालक का पता नहीं लगा सकी है। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आ चुका है, बावजूद इसके पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परिजनों का कहना है कि युवती सिविल सर्विस की तैयारी कर रही थी और पहले के एग्जाम में इंटरव्यू में भी सहभागी रही थी। परिजनों ने पुलिस पर मामले की ठीक से जांच नहीं करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हादसे के छह दिन बाद भी आरोपी का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। गौरतलब है कि जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां से मिसरोद थाना 1 किलोमीटर से भी कम की दूरी पर है।

Comments are closed.