Bhopal News: Shot Himself In The Leg To Implicate Someone Else In Property Dispute, Three Arrested – Amar Ujala Hindi News Live
राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में होली मनाने विदिशा से आए तीन लोगों में एक व्यक्ति को गोली लगने का सनसनीखेज मामला सामने आया। एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी। इस बात की सूचना पुलिस को हमीदिया अस्पताल से मिली थी। पुलिस ने जिस व्यक्ति के पैर में गोली लगी है उसे और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
