
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
राजधानी भोपाल के टीला जमालपुरा इलाके में एक बदमाश ने युवक पर शराब के लिए अड़ीबाजी की और रुपये नहीं देने पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाला मोहम्मद दानिश जनरेटर सुधारने का काम करता है। सोमवार की रात दानिश अपने दोस्त से मिलने के लिए हरिजन बस्ती टीला जमालपुरा पहुंचा था। रात करीब साढ़े सात बजे वह चाय की दुकान पर दोस्त का इंतजार कर रहा था। इस दौरान इलाके में रहने वाला अन्नी उर्फ अनीस उसके पास पहुंचा। वह दानिश के साथ गाली-गलौज करते हुए शराब के लिए पैसे देने की मांग करने लगा।
दानिश ने उसे गाली देने से मना करते हुए कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं। इसके बाद बदमाश अनीस ने एक छोटा चाकू निकाला और उसके गाल पर मार दिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट भी की, जिससे दानिश गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद धमकी देते हुए अनीस वहां से भाग निकला। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Comments are closed.