Bhopal: Pcc Chief Came Out From Under The Elephant Statue In Amarkantak, Challenged Cm And Former Cm, Know Wha – Amar Ujala Hindi News Live

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी संगठन को मजबूत करने इन दिनों प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। पटवारी बुधवार को अनूपपुर के मरकंटक पहुंचे और नर्मदा की पूजा अर्चना की इसके हाथी प्रतिमा के नीचे से निकले। इस दौरान उन्होने मुख्यमंत्री और पूर्व सीएम को चुनौती दी है। पटवारी ने कहा कि अमरकंटक आएं और हाथी की प्रतिमा के नीचे से निकलकर दिखाएं। जीतू पटवारी ने मां नर्मदा मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। साथ ही प्रदेश के नागरिकों के कल्याण और सुख समृद्धि के लिए मां नर्मदा से कामना करता हूं।

Comments are closed.