Bhopal: Prayagraj’s Ganga Water Will Be Distributed In Every House Of Narela Assembly, Minister Sarang Worship – Amar Ujala Hindi News Live

मंत्री विश्वास सारंग ने गंगा जल के टैंकर का पूजन किया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को प्रयागराज महाकुंभ से गंगा जल लेकर आए टैंकर का रहवासियों के साथ स्वागत किया। उन्होंने विधि-विधान के साथ पवित्र गंगा जल से भरे टैंकर की आरती कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि नरेला विधानसभा के रहवासियों के लिए ‘हर हर गंगे-हर घर गंगे’ पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत प्रयागराज महाकुंभ का पवित्र गंगा जल हर घर तक निःशुल्क पहुंचाया जाएगा। इस गंगा जल को विशेष रूप से प्रयागराज से लाया गया है और इसे बोतलों में पैक कर वितरित किया जाएगा।

Comments are closed.