Bhopal: Pune Based Company Filed Fake Noc For Land Worth Rs 110 Crore Mortgaged In Bank, Fir Lodged – Amar Ujala Hindi News Live

फ्रॉड।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कोलार थाना क्षेत्र में स्थित 110 करोड़ की बैंक में गिरबी जमीन को कंपनी द्वारा फर्जी तरीके से बेचने का मामला सामने आया है। जमीन खरीदने वाली पुणे की कंपनी ने जब तहसील में जमीन नामांतरण के लिए 110 करोड़ के बैंक लोन की फर्जी एनओसी लगाई तब पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। कोलार पुलिस ने धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेज बनाने संबंधी विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.