Bhopal: Three Absconding Accused Arrested From Haryana In Fraud Case Of Rs 1.42 Crore – Amar Ujala Hindi News Live

क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी की क्राइम ब्रांच की टीम ने धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने भोपाल के कारोबारी को 1.42 करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत लगाई थी। क्राइम ब्रांच ने व्यवसायी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।
पुलिस के मुताबिक इस मामले की शिकायत राजकुमारी गुप्ता और निखिल गुप्ता निवासी संजीव नगर निशातपुरा ने की थी। शिकायत में बताया गया था कि अनावेदकगण सुमित पाल सिंह, विनय पाराशर और करोल सिंह द्वारा 1500 मीट्रिक टन डामर की सप्लाई करने के नाम पर मात्र 475 मीट्रिक टन सप्लाई की गई। शेष राशि 1 करोड़ 42 लाख 34 हजार 62 रुपये हड़प लिए गए हैं। शिकायत के आधार पर क्राइम ब्रांच ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर विवेचना में लिया था।
लोकेशन के आधार पर आरोपी गिरफ्तार
जांच के दौरान तकनीकी सहायता और लोकेशन के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली, गुड़गांव, हरियाणा के लिए रवाना हुई। पुलिस की एक टीम गुड़गांव स्थित आरोपियों के कार्यालय पहुंची, जहां एक आरोपी सुमित पाल सिंह (34) निवासी हरिनगर नई दिल्ली मिला। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल किया। अन्य फरार आरोपी विनय पाराशर (33) निवासी गुड़गांव हरियाणा और करोल सिंह निवासी हरियाणा को उसकी निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में एसआई सूरज सिंह रंधावा की टीम को लगाया गया था।

Comments are closed.