Bhopal: Tomato Price In Mp Is 3 To 4 Rupees Per Kg, Pcc Chief Said- Testing Farmers’ Patience Should Stop, Gov – Amar Ujala Hindi News Live
मध्य प्रदेश में टमाटर उत्पादक किसान फिर से संकट से गुजर रहे हैं। टमाटर का भाव 3 से 4 रुपए किलो तक गिर गया है, जिससे किसानों को न सिर्फ़ लागत से कम दाम मिल रहे हैं, बल्कि उन्हें सिंचाई तक रोकनी पड़ी है। खेतों में पकी हुई फसल को किसान अब सड़ा रहे हैं या मवेशियों को खिला रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि यह हालात प्राकृतिक आपदा के कारण नहीं, बल्कि सरकारी उदासीनता और नीतिगत विफलता का नतीजा हैं। छतरपुर के किसान आज जिंदा हैं, लेकिन उनकी उम्मीद मर रही है। मेहनत की फसल मिट्टी हो जाए और सरकार चुप रहे, ये अन्याय है। किसान कोई याचक नहीं, वह देश का अन्नदाता है। सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना होगा।

Comments are closed.