
BHU Students
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रैगिंग के मामले में बीएचयू देश में नंबर 1 है। दस साल में रैगिंग के कुल 72 मामले सामने आए हैं। वहीं, 53 केस के साथ एमएनआईटी भोपाल दूसरे और 49 केस के साथ एमकेसीजी ओडिशा तीसरे स्थान पर है। 2012 से 2023 के बीच बीएचयू समेत देश भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में रैगिंग के 8000 मामले सामने आए हैं। 78 विद्यार्थियों की मौत हो चुकी है।
Comments are closed.