
BHU
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीजी कोर्स के बाद बीएचयू अब हिंदू अध्ययन में पीएचडी कराएगा। अब तक हिंदू अध्ययन में एमए का कोर्स चल रहा था, जो तीन साल पहले भारत में पहली बार बीएचयू में ही शुरू किया गया था। अब भारत अध्ययन केंद्र हिंदू धर्म पर शोध भी कराएगा। पीएचडी के लिए आवेदन इसी साल से शुरू करने की तैयारी चल रही है।
पीएचडी की कुल 14 सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा। हिंदू स्टडीज विषय से नेट-जेआरएफ कर चुके अभ्यर्थी ही पीएचडी में आवेदन कर सकेंगे। पीएचडी के कोर्स वर्क का सिलेबस भी आ चुका है। 100 नंबर के इस सिलेबस को दो सेमेस्टर में बांटा गया है। इसे कुल 16 क्रेडिट दिए गए हैं। फिलहाल, इसी सत्र में बीएचयू की पीएचडी बुलेटिन में इसे भी शामिल करने कवायद चल रही है।

Comments are closed.