Bhupender Singh Hooda Target Bjp Govt He Says Farmers Are Not Getting Fertilizer – Amar Ujala Hindi News Live – किसानों को नहीं मिल रही खाद:हुड्डा बोले

अपने आवास पर प्रेस वार्ता करते भूपेंद्र सिंह हुड्डा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि एक माह में ही भाजपा के दावों की पोल खुल गई है। किसानों को डीएपी खाद मिल नहीं रही, फसलों पर एमएसपी सरकार देती नहीं। विधानसभा में किसानों की परेशानी हो उठाया जाएगा। एक सवाल के जवाब में हुड्डा बोले, महाराष्ट्र चुनाव के बाद ही विधानसभा में विपक्ष का नेता तय होगा। वे शनिवार को डी पार्क स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
हुड्डा ने कहा कि एक महीने में ही भाजपा के झूठे दावों की पोल जनता के सामने खुल चुकी है। पूत के पांव पालने में दिखाई देने लगे हैं। मौजूदा सरकार ने अभी तक केवल दो ही काम किए हैं, किसानों को खाद मिलता नहीं और एमएसपी सरकार देती नहीं। हालात यह हो चुके हैं कि मांग का 50 प्रतिशत खाद भी जिलों में नहीं पहुंचा है। डीएपी को लेकर इतनी मारामारी है कि थानों में इसे बंटवाना पड़ रहा है। वहीं, धान की फसल एमएसपी से 300-400 रुपए कम में बिक रही है। कांग्रेस द्वारा आगामी विधानसभा सत्र में इन दोनों ही मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा 10 वर्ष में भी खाद का उचित प्रबंधन नहीं कर पाई है। कृषि मंत्री बार-बार कह रहे हैं कि खाद की कोई किल्लत नहीं है। यदि किल्लत नहीं है तो फिर क्यों किसानों को पूरी-पूरी रात लाइन में लगना पड़ रहा है? क्यों थानों के अंदर खाद बंटवाई जा रही है? क्यों महिलाओं को घर-खेत छोड़कर खाद लेने के लिए आना पड़ रहा है? एक सवाल के जवाब में हुड्डा बोले, वायु प्रदूषण के लिए पूरी तरह से पराली जलाने को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। छोटे किसानों के सामने पराली प्रबंधन बड़ी चुनौती है। सरकार का फर्ज बनता है कि फसल की तरह एमएसपी तय करके पराली खरीद की जाए और उससे खाद, बिजली या अन्य उत्पाद बनाए जाए।

Comments are closed.