Bhupendra Singh Hooda Said Jagjit Dallewal Condition Is Worrying Center Should Immediately Talk To Farmer – Amar Ujala Hindi News Live – डल्लेवाल की हालत चिंताजनक:किसान नेता से मिले भूपेंद्र सिंह हुड्डा, बोले

भूपेंद्र सिंह हुड्डा।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब हरियाणा की सीमा पर खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने सोमवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे थे। डल्लेवाल से मुलाकात के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहा कि केंद्र सरकार को संवेदनहीन रवैया छोड़कर तत्काल किसानों से बात कर उनकी मांग पूरी करनी चाहिए। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत चिंताजनक है। सरकार तत्काल बातचीत करके उनका अनशन खत्म करवाए। वे नंबर बनाने के चक्कर में ऐसा नहीं कह रहे, बल्कि दिल से किसानों की मांगों का समर्थन करते हैं। हुड्डा सोमवार को डी पार्क स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

Comments are closed.