
बोली लगाने वाले आत्मा सिंह समर्थकों के साथ।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब पंचायत चुनाव को लेकर हैरान और सनसनी फैला देने वाली घटना हुई है। पंजाब के गुरदासपुर के एक गांव में सरपंच चुनाव को लेकर 2 करोड़ रुपये की बोली लगी है। यह बोली सरपंच बनने के लिए लगाई गई है। गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक के गांव हरदोवाल कलां में सरपंच पद के लिए 2 करोड़ की बोली लगाए जाने की चर्चा पूरे पंजाब में हो रही है। वहीं, अब इस मामले में राज्य चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए मामले की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही ऐसे अन्य मामलों पर भी आयोग नजर बनाए हुए है, जहां रुपयों की संलिप्तता है।
आयोग के अनुसार ऐसे दो मामले उनके संज्ञान में आए हैं। इनकी रिपोर्ट मांगी गई है। जांच की जा रही है कि नियमों के मुताबिक ऐसा किया जा सकता है या नहीं। जांच के बाद ही मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि भाजपा नेता आत्मा सिंह ने रविवार को गांव के पंचायत घर में 2 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। हरदोवाल कलां की तीन पार्टियों ने दावा किया है कि जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा, वह गांव का सरपंच होगा। बोली देने वालों में भाजपा नेता आत्मा सिंह, जसविंदर सिंह बेदी और निरवैर सिंह शामिल थे। इस संबंध में गांव के गुरुद्वारा साहिब में बोली की घोषणा की गई, लेकिन इस बोली से आम आदमी पार्टी, कांग्रेस पार्टी, अकाली दल पार्टी का कोई भी प्रतिनिधि आगे नहीं आया।
सरपंची के लिए पहले करोड़ रुपये की बोली में अपना नाम शामिल करवाते हुए जसविंदर सिंह बेदी ने एक करोड़ की बोली लगाई तो वहीं आत्मा सिंह ने सीधे ही 2 करोड़ की बोली लगा दी। इसके बाद सोमवार को किसी और ने बोली आगे नहीं बढ़ाई। अब बोली लगाने के लिए मंगलवार सुबह तक का समय दिया है। अगर किसी ने दो करोड़ से आगे बोली नहीं बढ़ाई तो फिर आत्मा सिंह की फाइनल बोली मानी जाएगी। उधर, बीजेपी नेता विजय सोनी ने कहा कि पंजाब में केवल एक ही पार्टी है, जो पंजाब के लोगों के कल्याण के लिए काम कर सकती है।

Comments are closed.