Big Disclosure In Rajasthan Zero Tolerance Claim Exposed Corruption Investigation Against Akhil Arora Ends – Amar Ujala Hindi News Live

अखिल अरोड़ा और भजनलाल शर्मा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीनियर आईएएस अखिल अरोड़ा के खिलाफ एसीबी की अभियोजन स्वीकृति के मामले को भजनलाल सरकार ने खत्म कर दिया है। यह खुलासा गुरुवार को विधानसभा में सरकार की ओर से पेश किए गए एक जवाब में हुआ है। इसमें सरकार ने अपने पास अभियोजना स्वीकृति के पेंडिंग मामलों की सूची जारी की है, जिसमें अखिल अरोड़ा का नाम नहीं है।
Trending Videos
अखिल अरोड़ा पिछली सरकार के बाद अब मौजूदा सरकार के भी चहेते हो गए हैं। चुनाव आचार संहिता के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सरकार को चिट्ठी लिखकर अखिल अरोड़ा के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति मांगी थी। डीओआईटी विभाग में वीडियो वॉल टेंडर में भारी गड़बडियां सामने आई थीं, जिसके बाद एसीबी ने इस मामले में अखिल आरोड़ा के खिलाफ टेंडरों में अनियमिता के मामले में जांच के लिए सरकार से अनुमति मांगी थी। लेकिन गुरुवार को विधानसभा में बीजेपी विधायक अतुल भंसाली की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में सरकार ने एसीबी की पेडिंग अभियोजन स्वीकृति के मामले में जो लिस्ट सौंपी है, उसमें अखिल अरोड़ा का नाम कहीं नहीं है।
सरकार ने विधानसभा को जो जानकारी दी है, उसमें आईएएस, आईपीएस, आरएएस और आरपीएस सेवा में 2018 से 2024 तक एसीबी की अभियोजना स्वीकृति के 18 मामले पेडिंग बताए हैं। इनमें अखिल अरोड़ा का नाम शामिल नहीं है। जबकि अक्तूबर 2023 में ही एसीबी ने अखिल अरोड़ा के खिलाफ गंभीर धाराओं में जांच करने की अनुमति सरकार से मांगी थी। हालांकि, नई सरकार ने सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा किया था। लेकिन बड़े प्रभावशाली अफसरों के आगे वह नतमस्तक नजर आ रही है।
Comments are closed.