Bihar:पटना में सड़क हादसे में युवती की मौत, काम करने के लिए बिजली ऑफिस जा रही थी, बस ने रौंदा; विरोध में बवाल – Bihar News: Girl Dies Due To Bus Collision In Patna, Road Accident In Exhibition Road, Protest

लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना के गांधी मैदान क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड में रविवार की सुबह तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार युवती को कुचल दिया। इसमें युवती की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद बस चालक गाड़ी लेकर गांधी मैदान की ओर फरार हो गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हुए और पटना गांधी मैदान रोड को जाम दिया और बवाल करने लगे। लोगों सड़क पर टायर जलाकर आगजनी भी की। इसके बाद प्रशासन के खिलाफ नारेबजी करने लगे।
बिजली विभाग में काम करती थी लड़की
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि घटना के बाद पुलिस मौके पर काफी देर के बाद पहुंचे। गुस्साए लोगों ने यह भी बताया कि सुबह-सुबह बस की रफ्तार काफी तेज होती है और यहां से आने-जाने वाले लोगों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि पटना में जगह-जगह गाड़ियों के चलान काटने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसके बावजूद भी पुलिस अभी तक उस गाड़ी का पता नहीं लगा सकी जिसने इसने घटना को अंजाम दिया है। मृतक की पहचान राजेंद्र नगर से अनाथ आश्रम में रहने वाली निशा कुमारी 25 वर्ष के रूप में कोई है, जो बिजली विभाग कार्यालय में काम करती थी।
सड़क पर उतरे लोगों ने जमकर किया बवाल
आसपास के लोगों ने बताया कि निशा कुमारी राजेंद्र नगर से रोड नंबर 2 में अनाथ आश्रम में रहती थी। लोगों ने बताया कि इस लड़की का दुनिया में कोई नहीं था। वह अनाथ आश्रम मे रखकर पढ़ लिखकर बिजली विभाग में नौकरी करती थी। रविवार की सुबह अपनी साइकिल से बिजली विभाग कार्यालय जा रही थी। इसी क्रम में अज्ञात बस ने उसे कुचल डाला। इस हादसे से गुस्साए लोगों ने सड़क के बीचो-बीच आगजनी कर पटना गांधी मैदान मार्ग को जामकर प्रदर्शन किया। इस मामले को लेकर गांधी मैदान थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से उस बस की तलाश की जा रही है, जिसके द्वारा घटना की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि निशा कुमारी पटना के राजेंद्र नगर में अनाथ आश्रम में रहती थी और वह बिजली विभाग में काम करती थी।

Comments are closed.