Bihar:नालंदा में युवक को गोली से भूना, घर से बुलाकर ले गया था – Bihar: A Young Man Was Shot Dead In Nalanda, Was Taken Away From Home

हत्या के बाद उमड़ी भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक गोलियों से छलनी कर दिया। घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के शेखोपुर गांव के समीप की है। घटना बुधवार की देर शाम की है। अपराधियों ने युवक को लगभग आधा दर्जन गोलियां मारी है। मृतक की पहचान मनीचक गांव निवासी चंद्रदेव पासवान के 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना पासवान के रूप में की गई है।
घर से बुलाकर ले गया था
घटना के संबंध में परिजनों का आरोप है कि बदमाश उसे घर से बुलाकर ले गए और गोली मार दी। हालांकि, हत्या का क्या कारण है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है। परिजनों का कहना है कि बुधवार की शाम उसे कोई घर से बुलाकर ले गया और देर शाम में सूचना मिली कि वह शेखोपुर गांव के पास खंधे में पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिर पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही सदर अस्पताल में परिजनों की दहाड़ गूंजने लगी। उसके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में छह गोलियां मारी गई है।

Comments are closed.