Bihar:बकरी बांधने पर हुआ विवाद, पुलिस ने सुलझाया भी, फिर दो दिन बाद पेड़ से लटका मिला युवक का शव – Dead Body Was Hanged From A Tree After Killing A Young Man In A Dispute Over Tying A Goat In Ara

शोकाकुल परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के भोजपुर के आरा में एक युवक का शव पेड़ से लटका बरामद किया गया है। बकरी बांधने की पुरानी रंजिश में युवक की हत्या कर पेड़ से टांगने का मामला सामने आया है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चितकुंडी गांव की है। मुफस्सिल थाना पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चितकुंडी गांव के शाहिर खान के बेटे धानु उर्फ अनवर खान (26) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, अनवर का शव रात 11 बजे के आसपास पेड़ से लटकता हुआ देखा गया। उसके बाद मौके पर परिजन पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतार पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।
मृतक धानु उर्फ अनवर खान का फाइल फोटो
इस घटना के बारे में मृत युवक के चाचा ने बताया कि दो दिन पहले पड़ोसी सुखदेव यादव से बकरी बांधने को लेकर मारपीट हुई थी उस समय मेरे परिवार के चार सदस्यों को बहुत पीटा गया था। अभी भी कई लोगों के सिर में बैंडेज-पट्टी बंधी हुई है। झगड़े के बाद मुफ्फसिल थाना में समझौता हो गया था। हम लोग सब बातों को भूल कर अपनी रोजी-रोजगार में व्यस्त हो गए थे। कल शाम घर का बड़ा लड़का धानु उर्फ अनवर खान शौच के लिए घर से बाहर गया था। बहुत देर तक घर नहीं आया तो उसकी मां रात में ढूंढने निकली। उसी दौरान देखा कि गांव के बगीचे में धानु का शव पेड़ से फांसी के फंदे में लटका। हम लोग घर पर थे, सुनते ही दौड़ कर गए और उसके शव को पेड़ के नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। परिजनों का आरोप है कि सुखदेव यादव और उनके परिवार के लड़कों ने धानु की हत्या कर के शव को पेड़ से लटका दिया गया है।
इस बारे में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस के वाट्सप ग्रुप के जरिए जानकारी दी गई। उसमें हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की कार्रवाई में जुट गई है। जिन लोगों पर हत्या का आरोप लगा है, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

Comments are closed.