Bihar:श्रावणी मेले के अवसर पर समस्तीपुर-भागलपुर और दानापुर-जसीडीह के बीच चलाई जाएंगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन – Two Pairs Of Special Trains Will Run Between Samastipur-bhagalpur And Danapur-jasidih Due To Shravani Fair

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
श्रावणी मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने एक-एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों का मार्ग समस्तीपुर और भागलपुर के बीच तथा दानापुर और जसीडीह के बीच रहेगा।
1. गाड़ी सं. 03244/03243 दानापुर-जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन):-
गाड़ी सं. 03244 दानापुर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 17 जुलाई से 29 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, सोमवार और मंगलवार को दानापुर से 07.20 बजे खुलकर 07.40 बजे पटना, 08.00 बजे राजेंद्रनगर, 08.13 बजे पटना साहिब, 08.25 बजे फतुहा, 08.34 बजे खुसरूपुर, 08.56 बजे बख्तियारपुर, 09.06 बजे अथमलगोला, 09.17 बजे बाढ़, 09.40 बजे मोकामा, 09.52 बजे हाथीदह, 10.06 बजे बड़हिया, 10.18 बजे मनकट्ठा, 10.25 बजे लखीसराय, 10.35 बजे किउल, 11.00 बजे मननपुर, 11.18 बजे जमुई और 12.00 बजे झाझा रुकते हुए 12.55 बजे जसीडीह पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी सं. 03243 जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 17 जुलाई से 29 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, सोमवार और मंगलवार को जसीडीह से 14.30 बजे खुलकर 15.25 बजे झाझा, 15.50 बजे जमुई, 16.08 बजे मननपुर, 16.43 बजे किउल, 16.50 बजे लखीसराय, 16.56 बजे मनकट्ठा, 17.08 बजे बड़हिया, 17.20 बजे हाथीदह, 17.33 बजे मोकामा, 18.08 बजे बाढ़, 18.20 बजे अथमलगोला, 18.33 बजे बख्तियारपुर, 18.50 बजे खुसरूपुर, 19.10 बजे फतुहा, 19.30 बजे पटना साहिब, 19.43 बजे राजेंद्रनगर और 19.55 बजे पटना रुकते हुए 21.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
2. गाड़ी सं. 05574/05573 समस्तीपुर-भागलपुर-समस्तीपुर श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में पांच दिन):-
गाड़ी सं. 05574 समस्तीपुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 17 जुलाई से 30 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को समस्तीपुर से 14.30 बजे खुलकर 15.00 बजे दलसिंहसराय, 15.18 बजे बछवारा, 15.45 बजे बरौनी, 16.20 बजे बेगुसराय, 16.40 बजे साहिबपुर कमाल, 17.00 बजे सब्दलपुर, 17.30 बजे मुंगेर, 18.49 बजे सुलतानगंज रुकते हुए 19.50 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
वापसी में, गाड़ी सं. 05573 भागलपुर-समस्तीपुर श्रावणी मेला स्पेशल 17 जुलाई से 30 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को भागलपुर से 21.00 बजे खुलकर 21.25 बजे सुलतानगंज, 22.30 बजे मुंगेर, 23.20 बजे सब्दलपुर, 23.40 बजे साहिबपुर कमाल, 00.05 बजे बेगुसराय, 00.30 बजे बरौनी, 01.00 बजे बछवारा, 01.18 बजे दलसिंहसराय रुकते हुए 02.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
उपरोक्त दोनों ट्रेनों का परिचालन अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल के रूप में किया जाएगा।

Comments are closed.