Bihar:सारण एसपी की बड़ी कार्रवाई, अवैध उगाही के आरोप में अधिकारी समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित – Bihar: Saran Sp Suspended Five Policemen Including Officer On Charges Of Illegal Extortion
विस्तार
सारण में ट्रकों एवं अन्य जगहों से अवैध वसूली करने के आरोप में 5 पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। उक्त बात की जानकारी सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि इन लोगों के खिलाफ शिकायतें आई थीं। शिकायत मिलने पर इन पर जांच बैठाई गई और जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया गया है।
पदाधिकारी भी हैं शामिल
सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि सारण जिला पुलिस बल में जिन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है उसमें 5 पुलिस पदाधिकारी भी शामिल हैं। सिपाही 863 विकास कुमार पर चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के एवज में रिश्वत लेने के आरोप है। सहायक अवर निरीक्षक हरेंद्र पासवान पर शराब कारोबारियों से सांठगांठ करने का आरोप है। सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह पर बालू माफियाओं से सांठगांठ का आरोप लगा है। सहायक अवर निरीक्षक उमेश राम और पीटीसी 724 सिपाही विशाल कुमार पर ट्रकों से अवैध वसूली करने का आरोप है।

Comments are closed.