Bihar :पटना-बख्तियारपुर हाईवे पर ट्रैक्टर का टायर ब्लास्ट, एक की मौत; इस कारण से रोड पर बवाल करने लगे लोग – Bihar News: Tractor Tire Blast On Patna-bakhtiyarpur Highway, One Killed; Protest, Fatuha, Bihar Police

क्राइम की खबरें
विस्तार
पटना के फतुहा इलाके में फोरलेन पर ईट लोड ट्रैक्टर के पलटने से उसमें दबकर एक वृद्ध की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद लोग आक्राेशित हो गए। लोगों ने पटना-बख्तियारपुर हाईवे को जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी की और जमकर बवाल किया। लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। इसके बाद ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। करीब 3 घंटे बाद पटना-बख्तियारपुर हाईवे पर आवागमन सामान्य हुआ। पुलिस के अनुसार, सड़क हादसे में भीखुआ निवासी लाला बाबू (61) की मौत हो गई।
अचानक टायर ब्लास्ट कर गया
परिजनों का कहना है कि लाला बाबू रविवार देर शाम ट्रैक्टर से ईंट लेकर पटना से फतुहा जा रहे थे। इसी क्रम में भीखुआ गांव के नजदीक फोरलेन पर ट्रैक्टर के एक पहिए का टायर ब्लास्ट कर गया। ब्लास्ट होते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। इसी क्रम में ट्रैक्टर का डाला पलट गया। डाला के पलटते ही उस पर सवार लाला बाबू डाला के नीचे दब गए और सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल सवार भी इसकी चपेट में आ गया।
घटना के 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस
घटन के बाद हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने फौरन लाला बाबू को अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं घायल बाइक सवार आशीष कुमार को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव के लोगों ने इसकी सूचना फतुहा थाने को दी। लोगों का कहना है कि सूचना मिलने के लगभग 2 घंटे बाद तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसे लेकर ग्रामीण उग्र हो गए और पटना फतुहा मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिस के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

Comments are closed.