Bihar :मोतिहारी में दिनदहाड़े बैंक डकैती, ग्राहक बनकर घुसे डकैत; हथियार के बल पर 40 लाख लेकर हुए फरार – Bihar News: Robbery In Motihari’s Icici Bank, Criminals Looted 40 Lakh Cash

बैंक में जांच करने पहुंचे पुलिसकर्मी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मोतिहारी में दिनदहाड़े बैंक लूट हुई है। अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक से 40 लाख रुपए लूट लिए। घटना चकिया थाना क्षेत्र के चकिया इलाके की है। बुधवार दोपहर 5 अपराधी ग्राहक बनकर बैंक में घुसे। एक बैंक के गेट पर था। 4 अपराधी बैंक के अंदर गया। इसके बाद बैंक स्टाफ और मैनेजर कमलेश चौबे को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद कैश काउंटर और लॉकर में रखे कैश निकाल कर फरार हो गए।
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन
घटना के बाद इलाके इलाके में हड़कंप मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई पुलिस ने बैंक को अंदर से बंद कर दिया और बैंक स्टाफ से सारी जानकारी ली। इसके बाद CCTV फुटेज की जांच में जुट गए। पुलिस बैंक और इसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा का कहना है कि बैंक लूट की सूचना मिली है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। इतने राशि की लूट हुई है। इसकी गणना बैंक के मैनेजर द्वारा किया जा रहा है। मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन किया गया है। जल्दी ही सभी अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
ग्राहक से जेवर भी लूट लिया अपराधियों ने
वही बैंक कर्मियों का कहना है कि 5 अपराधी बैंक के अंदर घुसे। उनके चेहरे पर मास्क लगा हुआ था। जब तक हम लोग कुछ पूछते अपराधियों ने हथियार तान दिया और सभी बैंक कर्मियों को जमीन पर बैठ जाने के लिए कहा। इसके बाद कैशियर से उन्होंने कैश काउंटर की चाबी ली और और और कैश निकालकर झोला में रख लिया। इतना ही नहीं बैंक में आए एक ग्राहक अपने जेवरात लॉकर से निकालकर घर जा रहे थे। वहीं मैनेजर कमलेश चौबे ने कहा कि करीब 40 लाख रुपए की लूट हुई है। लूट की घटना में 5 अपराधी शामिल थे।

Comments are closed.