Bihar 15 Thousand Population Of Three Villages In Khagaria Are Dependent On Chachari Bridge Since Independence – Amar Ujala Hindi News Live
खगड़िया मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर मानसी प्रखंड स्थित बूढ़ी गंडक नदी के ऊपर बना बांस बल्ली की पुल पर करीब 15 हजार लोग निर्भर हैं। लोग इसी पुल के सहारे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करते हैं। इनको न तो कोई देखने वाला है और न ही इनकी पीड़ा को कोई सुनने वाला है। तीन गांव टीकारामपुर, सोनवर्षा और तौफीर गांव की आबादी चचरी पुल के सहारे हैं। जो प्रतिवर्ष छह माह बाढ़ के कारण जिला मुख्यालय से अलग हो जाते हैं।
