Bihar: 3 Friends Going To School In Nalanda Went Missing, Family Members Said – Fear Of Untoward Incident – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News:स्कूल जा रहे तीन दोस्त अचानक हुए गायब, परिजन बोले

तीनों बच्चों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
नालंदा के बिहारशरीफ से तीन स्कूली छात्र पिछले दो दिन यानी 13 जनवरी से लापता हैं। तीनों अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे। लेकिन, स्कूल नहीं पहुंचे। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन मिले नहीं। अब परिजन पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मघड़ा सराय मोहल्ले का है। लापता बच्चों की पहचान सोहनलाल के पुत्र यशराज, हरवन गुप्ता के पुत्र वरुण कुमार एवं शंभू रजक के पुत्र साहिल कुमार है। यशराज सातवीं, साहिल कुमार पांचवी, जबकि वरुण कुमार नौवीं कक्षा का छात्र है। तीनों की उम्र 12 से 13 वर्ष के बीच है।

Comments are closed.