Bihar: 3 People Including A Student Died In A Road Accident In Bettiah, Four Is Critical; Auto-car Collision – Amar Ujala Hindi News Live

घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेतिया में कॉलेज से लौट रहे बीए पार्ट वन के छात्र सहित तीन लोगों की सड़क हादसे मे मौत हो गई है। वहीं अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल है। मरने वालों की पहचान बेतिया के आईटीआई में मुफस्सिल थाना के सरस्वती नगर निवासी रविंद्र कुमार के पुत्र बीए के छात्र राहुल कुमार, मरहिया गांव के सत्या मियां की पत्नी रंभा खातून (50) और योगापट्टी थाना के गोलाघाट डुमरी निवासी मनीर मियां के पुत्र मुन्ना खान है। घायलों में योगापट्टी थाना के विक्रमा प्रसाद (45), गोलाबाट डुमरी के मजलूम खान (45), अमैठिया के रामजी शर्मा की पत्नी संध्या देवी (35) और शंभू शर्मा की पत्नी प्रतिमा देवी (30) शामिल हैं।

Comments are closed.