Bihar :6 साल पहले लड़की को लेकर हुआ था यह विवाद, जेल से निकलते ही अपराधियों ने पिता के सामने गोलियों से भूना – Bihar News : Criminals Shot Dead A Young Man In Khagaria, Love Affair, Crime News In Hindi

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घटना खगड़िया के पसराहा थाना क्षेत्र के कोलवारा पंचायत के तिहाय गांव की है। मृतक की पहचान वार्ड संख्या 10 निवासी ढालो शर्मा के पुत्र 40 वर्षीय पंकज कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। घटना के संबंध में मृतक के पिता ढालो शर्मा ने बताया कि वह अपने बेटे पंकज से कुछ दूरी पर थे। तभी दो बदमाशों ने उनके ऊपर तीन गोलियां चलाई। दो गोली जाकर मृतक के शरीर में लगी जिससे पंकज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इनको बनाया आरोपी
मृतक के पिता ढालो शर्मा ने हत्या का आरोप गांव के ही राधे शर्मा और धीरज शर्मा पर लगाया है। मामले में मृतक के पिता ढालो शर्मा ने बताया कि उनके पुत्र पंकज और धीरज शर्मा में तेलीबाथन की एक लड़की के वजह से दुश्मनी हुई थी जिस वजह से उसने उनके बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी।
इस वजह से हुई थी दोनों में दुश्मनी
मृतक के पिता ढालो शर्मा का कहना है कि विगत 6 वर्ष पूर्व धीरज शर्मा और मृतक पंकज कुमार के बीच तेलियाबथान की एक लड़की पर टिपण्णी करने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद में गोलीबारी भी हुई थी। इसी मामले में मृतक पंकज कुमार कुछ माह पूर्व जेल से छूट कर आया था। इसी दुश्मनी को लेकर धीरज कुमार ने पंकज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी।
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पसराह थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, गोगरी एसडीपीओ मनोज कुमार ने भी घटना पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Comments are closed.