Bihar: A Youth Was Brutally Beaten Up After A Dispute Between Students In A Coaching Centre In Jamui – Amar Ujala Hindi News Live

परिजनों के साथ घायल छात्र सतीश कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जमुई जिले के चंद्रदीप थानाक्षेत्र के अलीगंज बाजार में शुक्रवार को एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाई के दौरान छात्रों के बीच हुए विवाद ने एक गंभीर रूप ले लिया। कोचिंग खत्म होने के बाद जब छात्र संस्थान से बाहर निकले तो एक छात्र पर दूसरे छात्र और उसके साथियों ने मिलकर हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित छात्र बुरी तरह से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, गोकुलचक निवासी रामाशीष पासवान के बेटे सतीश कुमार रोज की तरह अलीगंज बाजार स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ने गया था। उसी कोचिंग में सोनखार गांव के आठ से 10 लड़के भी पढ़ते हैं। कक्षा में किसी बात को लेकर सतीश और सोनखार गांव के छात्रों के बीच विवाद हो गया था। कक्षा खत्म होने के बाद सोनखार के बॉबी (पिता सुधीर सिंह), सन्नी कुमार (पिता सुधीर सिंह), राम यादव (पिता किशोरी यादव) और उनके साथियों ने सतीश पर हमला कर दिया।
पीड़ित सतीश ने बताया कि हमलावरों ने बांस की फट्टी से उसकी पिटाई की, जिसके निशान उसकी पीठ पर साफ देखे जा सकते हैं। इसके अलावा हमलावरों में से एक ने देसी कट्टा के बट से उसके सिर पर हमला किया, जिससे सतीश के सिर से खून बहने लगा। इस तरह सतीश को गंभीर चोटें आईं।
घटना को लेकर गोकुलचक के कुछ लोगों ने बताया कि गोकुलचक और सोनखार गांव के बीच पहले से ही कई बार विवाद हो चुके हैं। इस घटना को उसी पुराने विवाद का बदला लेने के लिए अंजाम दिया गया है। पीड़ित छात्र किसी तरह से घर पहुंचा और परिवारवालों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन उसे लेकर चंद्रदीप थाना पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
चंद्रदीप थाना के थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि उन्हें कोचिंग में पढ़ने के दौरान छात्रों के बीच मारपीट की जानकारी मिली है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, घायल छात्र की हालत गंभीर है और उसका इलाज किया जा रहा है।

Comments are closed.